Posts

Showing posts from September, 2020

पानीपत में पुलिस का नया कारनामा

  पानीपत में पुलिस का नया कारनामा, कार चालक का काट दिया हैलमेट का चालानपुलिस पर पहले भी चालान के नाम पर बेवजह परेशान करने के आरोप लगते रहे हैं। अब एक और मामला सामने आया है । जीटी रोड किनारे खड़ी कार का नो पार्किंग चालान तो समझ आता है। लेकिन अगर हेलमेट का चालान कटेगा तो हैरानी होगी। ट्रैफिक पुलिस ने कार चालक को 3500 रुपये का चालान भेजा है। पानीपत पुलिस आजकल अपनी कार्यप्रणाली के चालते सुर्खियों में है। ताजा मामला पानीपत की ट्रैफिक पुलिस का है जंहा पानीपत से सोनू नामक युवक अपनी फैक्ट्री मालिक की गाड़ी मांगकर समालखा में अपनी बीमार बेटी इलाज करवाने गया था।सोनू ने गाड़ी को सड़क के किनारे ही पार्क कर दिया था। अब पुलिस ने कार चालक को ऑनलाइन 3500 रुपये का चालान भेज दिया है जिसमें नो पार्किंग और हेलमेट का चालान शामिल है। अब कार चालक सोनू खुद हैरान है कि कार चालक को हेलमेट लगाने की क्या जरुरत है और हेलमेट का चालान क्यों काटा गया है। अब पीड़ित शख्स ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से मिलकर हैलमेट के चालान को रद् करने की मांग की है। सोनू का कहना है कि नो पार्किंग का चालान तो वह भर सकता है लेकिन कार लेक...